अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

यूपी में सात चरणों में डाले जाएंगे वोट, कानपुर देहात में तीसरे चरण यानि 20 फरवरी को मतदान, रिजल्ट 10 मार्च  

यूपी 2022 विधानसभा : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों  की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा.

Story Highlights
  • चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे.
  • 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे. जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर.

लखनऊ, अमन यात्रा : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों  की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस  को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं.

कब कब होगी वोटिंग?

पहला चरण  – 10 फरवरी
दूसरा चरण  – 14 फरवरी
तीसरा चरण – 20 फरवरी
चौथा चरण   -23 फरवरी
पांचवां चरण – 27 फरवरी
छठा चरण      – 03 मार्च
सातवां चरण –  07 मार्च

पहला चरणः 10 फरवरी 2022

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे.

जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज.

दूसरा चरणः 14 फरवरी 2022

दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

जिलेः सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं.

तीसरा चरणः 20 फरवरी 2022

12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे.

जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर.

चौथा चरणः 23 फरवरी 2022

12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे.

जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट.

पांचवां चरणः 27 फरवरी 2022

52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे.

जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर.

छठा चरणः 03 मार्च 2022

सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे.

जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया.

सातवां चरणः 07 मार्च 2022

7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे.

जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर.

चुनाव परिणामः सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 10 मार्च 2022 को आएंगे।

 यूपी विधानसभा का कार्यकाल कब खत्म हो रहा है?

यूपी में अभी बीजेपी की सरकार है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले यूपी विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा की सीटें हैं. इससे पहले यूपी में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च के महीने में साल 2017 में हुआ था. 2017 के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए 325 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब हुआ था. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने यूपी में पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है.

यूपी में किसकी बनेगी सरकार?

यूपी में मुख्य रूप से बीजेपी, एसपी, बीएसपी, कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. कई क्षेत्रीय पार्टियां भी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाती है. चुनाव के एलान के साथ ही सभी पार्टियों की धड़कने बढ़ गई हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार का उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव किसी भी दल के लिए आसान नहीं है.

साल 2017 में कैसे थे नतीजे?

यूपी में कुल सीट- 403, बहुमत का आंकड़ा-202

बीजेपी-  325
एसपी-  47
बीएसपी- 19
कांग्रेस-  7
अन्य- 5

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button