लखनऊ।लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सियासी सरगर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।एक तरफ समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में जीत के लिए में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती तो वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी कमर कस ली है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विधानसभा उपचुनाव के मैदान में खुद के दम पर उतरने का ऐलान किया है।इसके लिए प्रत्याशियों का मंथन भी उनका अंतिम दौर में है।विधानसभा उपचुनाव में चुनाव में ताल ठोक रही बसपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।बसपा ने अब तक पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।बाकी के पांच सीटों पर भी इसी महीने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाएंगे।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी।इसके लिए चुनाव वाली सभी सीटों पर प्रभारी तय किये जा रहे हैं। 10 सीटों में से 5 पर प्रभारी नियुक्ति किये जा चुके हैं। शेष पांच सीटों पर भी माह के अंत तक प्रभारियों की घोषणा हो जाएगी।बसपा में यही प्रभारी समय आने पर बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करते हैं।विषम परिस्थितियों में ही कभी कभार टिकट में बदलाव होते हैं।
बता दें कि
करहल,मिल्कीपुर,कटेहरी,कुंदरकी,गाजियाबाद, खैर,मीरापुर,फूलपुर,मंझवा और सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।इन विधानसभा सीटों में 5 सपा के पास थी।इसके अलावा रालोद-निषाद पार्टी की एक-एक सीट पर जीती थी। भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि बसपा का उपचुनाव में कितना असर छोड़ पाती है। बताते चलें कि बसपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाह नजर को प्रत्याशी बनाया है।अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से राम गोपाल कोरी को प्रत्याशी है। इसके अलावा मझवां से दीपू तिवारी,कटेहरी से अमित वर्मा और फूलपुर से शिवबरन पासी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।इन नामों की पार्टी के विधानसभा में चल रहे कार्यक्रमों में घोषणा की गई है। इन्हें विधानसभा प्रभारी भी बनाया गया है, जल्द ही अधिकृत सूची भी जारी हो जाएगी।
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 16.04.2025 को मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…
कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…
This website uses cookies.