G-4NBN9P2G16
लखनऊ।लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सियासी सरगर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।एक तरफ समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में जीत के लिए में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती तो वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी कमर कस ली है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विधानसभा उपचुनाव के मैदान में खुद के दम पर उतरने का ऐलान किया है।इसके लिए प्रत्याशियों का मंथन भी उनका अंतिम दौर में है।विधानसभा उपचुनाव में चुनाव में ताल ठोक रही बसपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।बसपा ने अब तक पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।बाकी के पांच सीटों पर भी इसी महीने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाएंगे।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी।इसके लिए चुनाव वाली सभी सीटों पर प्रभारी तय किये जा रहे हैं। 10 सीटों में से 5 पर प्रभारी नियुक्ति किये जा चुके हैं। शेष पांच सीटों पर भी माह के अंत तक प्रभारियों की घोषणा हो जाएगी।बसपा में यही प्रभारी समय आने पर बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करते हैं।विषम परिस्थितियों में ही कभी कभार टिकट में बदलाव होते हैं।
बता दें कि
करहल,मिल्कीपुर,कटेहरी,कुंदरकी,गाजियाबाद, खैर,मीरापुर,फूलपुर,मंझवा और सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।इन विधानसभा सीटों में 5 सपा के पास थी।इसके अलावा रालोद-निषाद पार्टी की एक-एक सीट पर जीती थी। भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि बसपा का उपचुनाव में कितना असर छोड़ पाती है। बताते चलें कि बसपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाह नजर को प्रत्याशी बनाया है।अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से राम गोपाल कोरी को प्रत्याशी है। इसके अलावा मझवां से दीपू तिवारी,कटेहरी से अमित वर्मा और फूलपुर से शिवबरन पासी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।इन नामों की पार्टी के विधानसभा में चल रहे कार्यक्रमों में घोषणा की गई है। इन्हें विधानसभा प्रभारी भी बनाया गया है, जल्द ही अधिकृत सूची भी जारी हो जाएगी।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.