यूपी में 31 मई तक बढ़ा आंशिक कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले यूपी में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था.
लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब यूपी में 31 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इससे पहले प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया था.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ”यूपी सरकार ने 31 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक ‘कोरोना कर्फ्यू’ का विस्तार करने का फैसला किया है. इस दौरान टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य जैसी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी.”
The Uttar Pradesh government has extended the “partial coronavirus curfew” till 7 am on May 31. Essential services like vaccination, industrial activities, medical work etc. will continue uninterrupted: ACS Home Awanish Awasthi
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2021
कम हुए हैं कोरोना के केस
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 6046 नए मामले सामने आए है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6046 नए केस सामने आए हैं और 17540 लोग इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बताया कि 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2 प्रतिशत की कमी आई है और इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है.