शिक्षक भर्ती में आरक्षण से प्रभावित अभ्यर्थियों ने ईमेल भेजकर सीएम, बेसिक शिक्षा मंत्री व अफसरों से मांगा न्याय
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को ईमेल भेज कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। अभ्यर्थियों ने ये ई-मेल मुख्य सचिव, प्रमुख बेसिक शिक्षा सचिव, महानिदेशक स्कूल बेसिक शिक्षा को भी भेजा है।

लखनऊ/कानपुर देहात। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को ईमेल भेज कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। अभ्यर्थियों ने ये ई-मेल मुख्य सचिव, प्रमुख बेसिक शिक्षा सचिव, महानिदेशक स्कूल बेसिक शिक्षा को भी भेजा है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है। मामले की 20 नवंबर को लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच में सुनवाई होनी है जितने भी आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थी हैं उन सभी को याची लाभ देकर इस मामले का निस्तारण कराया जाए। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो मामला पूरी तरह से निस्तारित हो जाएगा।
अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से भी लगाई न्याय की गुहार-
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी ई-मेल भेजकर न्याय देने की गुहार लगाई है। यह भी कहा है कि आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थी पिछले तीन साल से न्याय न मिलने से परेशान हैं। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति व राज्यपाल को भी ई-मेल भेजकर भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण घोटाले की जानकारी दी है और उनसे भी न्याय की गुहार लगाई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.