यूपी रोडवेज कानपुर में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती, 25 जुलाई को रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए संविदा परिचालक पदों पर भर्ती के लिए 25 जुलाई 2025 को सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन, आजाद नगर में रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है।

कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए संविदा परिचालक पदों पर भर्ती के लिए 25 जुलाई 2025 को सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन, आजाद नगर में रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के क्रम में की जा रही है।
भर्ती विवरण और योग्यता
महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के तौर पर अनुबंधित किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एन.सी.सी., एन.एस.एस., और भारत स्काउट गाइड से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। एन.सी.सी. (बी) प्रमाण पत्र या भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट के प्राप्तांकों पर 5% का वेटेज मिलेगा।
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण के साथ सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया और लाभ
अभ्यर्थी रोजगार मेले में सीधे आवेदन कर सकती हैं, या www.upsrtc.com वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होगा।
संविदा परिचालकों को ₹2.02 प्रति किलोमीटर के आधार पर पारिश्रमिक मिलेगा। प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी और 5000 किमी सेवा देने पर ₹3000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पी.एफ., फ्री यात्रा पास और रात्रि भत्ता भी देय होगा। 5 वर्ष की निरंतर उत्कृष्ट सेवा पर विशेष प्रोत्साहन लाभ का भी प्रावधान है।
यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुहम्मद अशफाक, सेवा प्रबंधक गोकरन सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार द्वारा दी गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.