जारी है विधान परिषद की कार्यवाही
वहीं, दूसरी ओर विधान परिषद की कार्यवाही भी जारी है. विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों ने हजारों गांव में खेल के मैदान के लिए जमीन आरक्षित की है. ग्रामीण इलाकों में खेल को लेकर सरकार पहले से संवेदनशील है और लगातार काम किया जा रहा है.
घटिया PPE किट सप्लाई का उठा मुद्दा
विधान परिषद में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कोरोना काल मे घटिया PPE किट सप्लाई का मुद्दा उठाया. जिसे लेकर सरकार ने माना कि मेडिकल कॉलेज मेरठ, ग्रेटर नोएडा और आगरा में PPE में कमियां थीं, जो मानक के अनुसार नहीं थीं. सरकार ने माना कि 3 मेडिकल कॉलेज में PPE किट घटिया थी. वहीं, सीतापुर में मार्ग दुर्घटना में हुए बीजेपी के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के निधन पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर रहकर यथासंभव सहायता के निर्देश भी दिए.
सदन में कल हुआ था बजट पेश
बता दें कि, कल यानी सोमवार को यूपी का बजट पेश किया गया था. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया था. बजट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि, ये बजट हर नागरिक को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ लाया गया है. बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान ये बजट प्रदेश की नई संभावनाओं को उड़ान देता है.
कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की…
कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कोरौवा गांव में एक घटना सामने आई है।यहां…
कानपुर देहात - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा…
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
This website uses cookies.