राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखकर अनगिनत विकास कार्य करवायें जा रहें हैं : सुब्रत पाठक
कन्नौज लोक सभा से सांसद सुब्रत पाठक व रसूलाबाद विधान सभा से विधायक पूनम संखवार ने मुड़ेरा किन्नर सिंह गांव पहुंचकर पानी की टंकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

- महिलाओं को आसानी से उनको घर पर पानी मिलेगा : पूनम संखवार
- सांसद सुब्रत व विधायक पूनम ने मुड़ेरा किन्नर सिंह गांव पहुंचकर पानी की टंकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
राहुल कुमार/झींझक। शनिवार को कन्नौज लोक सभा से सांसद सुब्रत पाठक व रसूलाबाद विधान सभा से विधायक पूनम संखवार ने मुड़ेरा किन्नर सिंह गांव पहुंचकर पानी की टंकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुमार पांडे(लालू पांडेय) के द्वारा किया किया। शासन ने रसूलाबाद विधान सभा के 28 गांवों को चिन्हित कर वहां लगभग 100 करोड की लागत से 28 पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा।
लिंग भेदभाव का करे बहिष्कार, लड़का-लड़की एक समान : सीडीओ सौम्या
जिसको लेकर शनिवार को विधान सभा रसूलाबाद के मुड़ेरा किन्नर सिंह गांव पहुंचे लोक सभा कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक व रसूलाबाद विधान सभा से विधायक पूनम सखवार का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।उन्होंने विधि विधान से भूमि पूजन किया।जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक सभा कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखकर अनगिनत विकास कार्य करवायें जा रहें हैं।
केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर लोगो के लिए अनगिनत जन कल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गांव से लेकर शहर तक लोगो को घर मुहैया कराया जा रहा है।वही रसूलाबाद विधान सभा से विधायक पूनम संखवार ने लोगो को दूषित पानी नहीं पीना पड़ेगा। महिलाओं को आसानी से उनको घर पर पानी मिलेगा पानी के लिए अब महिलाओं को जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लालू पांडेय, ब्लाक प्रमुख झीझक, सोनू तिवारी,श्याम मोहन दुबे, सबलपुर प्रधान सर्वेश राजपूत, परजनी प्रधान सुल्तान,जलिहापुर प्रधान उषा पाल ,सेवाराम राजपूत, संतोष प्रताप सिंह (संतू),छुन्नी दुबे ,रमेश राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.