फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

प्रयागराज से आकर गया में करते थे चोरी, 10 शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, सोना-चांदी बरामद

मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में दीपा ज्वेलरी में चोरीकांड का 72 घंटे के अंदर गया पुलिस ने उदभेदन किया है। इस मामले में पकड़े गए 10 बदमाश उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज के नि‍गोही थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उनके पास से ज्वेलरी दुकान से चुराई गई 14.921 किलोग्राम चांदी और 77 ग्राम सोना बरामद किया गया है।

गया, अमन यात्रा । मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में दीपा ज्वेलरी में चोरीकांड का 72 घंटे के अंदर गया पुलिस ने उदभेदन किया है। इस मामले में पकड़े गए 10 बदमाश उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज के नि‍गोही थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उनके पास से ज्वेलरी दुकान से चुराई गई 14.921 किलोग्राम चांदी और 77 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पूर्व में भी गया में चोरी व लूटकांड की वारदात हुई है। वजीरगंज के एक बैंक में लूटकांड से भी इन बदमाशों को जोड़कर देखा जा रहा है।

एएसपी के नेतृत्‍व में टीम का किया गठन 

आभूषण दुकान में चोरी के मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम में रहे पुलिस पदाधिकारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी सेल के पदािधकारी ने उस फुटेज को देखने के बाद मोबाइल लोकेशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर चोरों का सुराग हासिल किया। पता चला कि पेशेवर चोर यूपी के हैं। गया से विशेष टीम उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद पहुंची। इलाहाबाद पुलिस के सहयोग से मेजा थाना क्षेत्र में चोरी में संलिप्त एवं चोरी के सामान की खरीद-बिक्री करते 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आभूषण भी बरामद किया है। इस संबंध में मेजा थाना प्रयागराज में भी कांड दर्ज किया गया।

पेशेवर हैं सभी चोर, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ 

गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में शाहजहांपुर जिला के निगोही थाना क्षेत्र के इशापुर निवासी गंगा सिंह, राजकुमार, कल्ला, भूरा, मिल्किया निवासी फते सिंह, बलरामपुर शंभू उर्फ नेपाल, सेवा सिंह, चेत राम एवं मनीष उर्फ गिरी तथा प्रयागराज जिला के कोतवाली थाना के 298 बादशाही मंडी निवासी विक्रम गुप्ता उर्फ बब्लू शामिल है। इन बदमाशों के पास से 14.921 किलोग्राम चांदी एवं 77 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है।  छापामारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, रणविजय सिंह, पारस साह एवं तकनीकी सेल के राजेश कुमार व गौतम कुमार शामिल थे।

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button