यूपी सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों की 9534 रिक्तियों के नोटिफिकेशन में हुआ बदलाव, पढ़ें पूरा मामला
यूपी पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेशन में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस उपलब्ध है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) नागरिक पुलिस के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों पर भर्ती के लिए 25 फरवरी, 2021 को आधिकारिक नोटिफिकेशन खुद की ऑफिशियल साईट पर जारी किया था. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है. इसके लिए कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म 30 अप्रैल 2021 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती संबंधी अन्य सभी शर्ते पूर्ववत रहेंगी. अन्य बातों की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.