राजकीय महाविद्यालय में मनाया जा रहा है त्रिमासीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
शासन के निर्देश पर जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में त्रिमासीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसे लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर ने आवश्यक तैयारी की है।

- 19 मई से 31 मई तक चलेगा आयोजन
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी : शासन के निर्देश पर जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में त्रिमासीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसे लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर ने आवश्यक तैयारी की है। बताया जाता है कि यह जागरूकता अभियान इस माह की 19 तारीख से 31 तारीख तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें छात्र छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की प्राचार्य डा श्रीमती संजू की अध्यक्षता में संपन्न हो रहे इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डा नीलम मौर्या तथा रोवर्स रेंजर प्रभारी अतुल कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है तथा एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभियान के संयोजक डाॅ आशुतोष कुमार राय, सहसंयोजक डाॅ निधि धवन, प्राध्यापक श्री मती मीनू राजवंशी, डाॅ हरिओम दिवाकर, डाॅ श्रीमती अनु बागड़ी, डाॅ विकास तिवारी ने जहाँ रैली का नेतृत्व किया वहीँअंकित कुमार, अमित कुमार, यश त्रिवेदी, गणेश शंकर पाण्डेय, सतीश कुमार, पूजा देवी, दीपिका सैनी, काजल गौर, ज्योति, गुड़िया, रुचि देवी आदि भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर रेंजर प्रभारी अतुल कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.