लखनऊ,अमन यात्रा । प्रदेश सरकार की पुरानी भर्तियों के विज्ञापन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में संशोधन करने का मौका दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी 10 फीसद आरक्षण का लाभ पाने के लिए फार्म में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए 22 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी का चुनाव कर सकते हैं। इसमें कोई भी नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। केवल आवेदन पत्र भर चुके अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।