सीएसजेएमयू के 12 छात्र-छात्राओं का स्टैंजा लिविंग कंपनी में हुआ चयन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 12 छात्रों को चयनित किया गया। ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से प्रख्यात कंपनी स्टैंजा लिविंग,दिल्ली एनसीआर ने छात्रों का चयन किया.

- वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में हुए थे शामिल
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 12 छात्रों को चयनित किया गया। ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से प्रख्यात कंपनी स्टैंजा लिविंग,दिल्ली एनसीआर ने छात्रों का चयन किया. जिसमें आयुष यादव(बीसीए, सीएसजेएमयू), अनुष्का शर्मा(बीकॉम, बीएनडी कॉलेज),विसल अहमद(बी.ए, सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज), अरबाज मिर्जा(बीसीए, सीएसजेएमयू), सिद्धार्थ(बीबीए,सीएसजेएमयू), मो. अहमद खान(बीसीए,सीएसजेएमयू), अमन अहमद(बीसीए,सीएसजेएमयू), शुभम शर्मा(एमबीए,सीएसजेएमयू), मो.अनस ऐजाजी(एमबीए,सीएसजेएमयू), यशस्वी शुक्ला(बीसीए,सीएसजेएमयू), ध्रुव गुप्ता(बीसीए,जागरण कॉलेज), रोहित मिश्रा(बीएससी,डीबीएस कॉलेज) को 2.52 लाख के सालाना पैकेज के साथ जूनियर रेजिडेंट कैप्टन के पद पर चयनित किया गया।
ये भी पढ़े- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /प्रभारी सीडीओ ने समस्त कार्यालयों का किया निरीक्षण, मिले 63 कमर्चारी अनुपस्थित
इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय तथा इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गया जिससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जा सकें। इस ड्राइव में स्टैंजा लिविंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे। प्लेसमेन्ट सेल प्रभारी डॉ. प्रभात द्विवेदी तथा डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने वि.वि. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का भी आभार व्यक्त किया, जिनके कुशल नेतृत्व में प्लेसमेन्ट सेल की सभी गतिविधियां सुचारु रुप से आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी अभिषेक मिश्रा,अख्तर हुसैन खान आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.