राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले मेंं 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस को जनसहभागिता के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है। उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन के तहत 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी संस्थाओं में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। तिथिवार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर यह भी कहा गया है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के उपलक्ष्य में देश की स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में अवगत कराया जाए। वहीं 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर विद्यार्थियों के मध्य उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
वहीं इसके अगले दिन 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को मतदान का महत्व भी बताया जाए। साथ ही मतदाता शपथ दिलायी जाए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया जाए और राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ का सामूहिक गायन किया जाए। स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाय। सुशासन के सिद्धान्तों (पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, अनुक्रियता, विधि का शासन, भागीदारी, समानता व समावेशिता, प्रभावशीलता और दक्षता) पर चर्चा परिचर्चा की जाए।
सर्कुलर में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इन पूरे कार्यक्रमों के वीडियों जीओ टैग्ड फोटोग्राफ्स निदेशालय के ई-मेल पर उपलब्ध कराते हुए निर्धारित लिंक में गतिविधि आयोजन की तिथि को अपरान्ह 4 बजे तक फीड कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लांच करेंगे। यह देश का पहला ऐसा प्रोग्राम होगा जिसमें युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था है। सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही तेजी से पूरा कराने तथा सुगमता से बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभाग किया जाए। कार्यक्रम में अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को योजना सामग्री का वितरण किए जाने। कला एवं संस्कृति, कृषि उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले लोगों को उप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.