बधाई : संजीव शर्मा को दोबारा बनाया गया फिल्म सैंसर बोर्ड दिल्ली का सदस्य
अमन यात्रा सबसे पहले

नई दिल्ली। संजीव शर्मा जिनको हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है,मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एण्ड ब्रॉडकास्टिंग गर्वनमेंट ऑफ इंडिया ने फिर से संजीव शर्मा के कार्यकाल को बढ़ा दिया है। भारत सरकार ने अपने नोटिफिकेशन के जरिये अनिश्चितकाल यानि दोबारा नोटिफिकेशन जारी होने तक कार्यकाल को बढ़ाया है।उल्लेखनीय है कि मार्च में उनका कार्यकाल पूरा होना था, पर उससे पहले ही अधिसूचना जारी कर भारत सरकार ने उन्हें फिर से एडवाइजरी बोर्ड मैम्बर बनाये रखा है। वैसे यह कार्यकाल दो साल का होता है।
इस संदर्भ में अमन यात्रा को बताते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर का हार्दिक धन्यवाद करते हैं और साथ ही अपनी ओर से यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वे समर्पण के साथ मेहनत और ईमानदारी से अपना कार्य करते रहेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.