गोरखपुरउत्तरप्रदेश
युवती ने दर्ज कराया मुकदमा- कोतवाल, महिला एसओ, तीन दारोगा समेत सात पुलिस कर्मी नामजद
बस्ती जिले के एक गांव में दारोगा की करतूत से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो उठा था। एकतरफा प्यार में दारोगा वर्दी की आड़ में उत्पीड़न की पराकाष्ठा पर पहुंच गया। इस खेल में उसने विभाग की छवि को दागदार तो बनाया ही चौदह पुलिस कर्मियों को अपराधी बना दिया।

गोरखपुर,अमन यात्रा : प्रशासनिक और पुलिस महकमे में भूचाल लाने वाले बस्ती में युवती से दुर्व्यवहार मामले में एडीजी जोन के निर्देश पर आईजी बस्ती ने युवती की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमें में आरोपित दारोगा दीपक, उसके भाई दारोगा राजन सिंह, निलंबित कोतवाल रामपाल यादव, तत्कालीन महिला एसओ शीला यादव के साथ बारह पुलिस कर्मी, लेखपाल शालिनी और राजस्व निरीक्षक नामजद किए गए हैं।