कानपुर, अमन यात्रा । बंद हो चुके यूनाइटेड कोआपरेटिव कॉमर्शियल (यूसीसी) बैंक के तीन शाखाओं के खाताधारकों के लिए अपने क्लेम करने का सोमवार आखिरी दिन है। बैंक की पी रोड, गोविंद नगर व 80 फीट रोड शाखाओं के जिन खाताधारकों के लिए क्लेम आवेदन फार्म जमा करने के लिए 15 मार्च आखिरी दिन है।

रिजर्व बैंक ने जनवरी 2015 में यूसीसी बैंक का लाइसेंस रद किया था। इसके बाद बैंक को लिक्विडेटर को सौंप दिया गया था। बैंक की पी रोड, गोविंद नगर, 80 फिट रोड, मैकराबर्टगंज, सिविल लाइंस, परेड के खाताधारकों के रुपये इसमें फंस गए थे। बैंक की पी रोड, गोविंद नगर और 80 फीट रोड की शाखा के खाताधारकों को अपनी जमा राशि वापस लेने के लिए 28 फरवरी तक क्लेम करना था लेकिन 28 फरवरी तक 16 हजार खाताधारकों ने अपने क्लेम के आवेदन फार्म जमा नहीं कराए थे। इसकी वजह से लिक्विडेटर अनूप कुमार द्विवेदी ने रिजर्व बैंक और डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन से अनुमति लेकर क्लेम फार्म जमा करने की तारीख 15 मार्च तक बढ़वाई थी।

अब सोमवार इस क्लेम फार्म को जमा करने का आखिरी दिन है। इस बीच काफी खाताधारकों ने अपने क्लेम फार्म जमा किए हैं लेकिन अभी भी बहुत से छोटी राशि के खाताधारक क्लेम करने नहीं आए हैं। जिन 16 हजार खाताधारकों ने अपना क्लेम 28 फरवरी तक नहीं किया था, उनका आठ करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बाद बचा हुआ है जबकि 6,100 खाताधारकों को आठ करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इस संबंध में लिक्विडेटर अनूप कुमार द्विवेदी के मुताबिक खाताधारकों को अपने क्लेम जरूर करने चाहिए वरना जो धन बचेगा, उसे वापस कर दिया जाएगा।