यू-डायस पोर्टल पर विवरण न भरने वाले विद्यालयों की मान्यता होगी निरस्त
यू-डायस पोर्टल पर जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक और विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपलोड करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पुराने सत्र में अभी तक जिले के कई विद्यालयों ने डाटा अपलोड नहीं किया है कई का कार्य प्रगति पर दिखा रहा है जबकि कई का फाइनल नहीं है।

कानपुर देहात। यू-डायस पोर्टल पर जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक और विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपलोड करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पुराने सत्र में अभी तक जिले के कई विद्यालयों ने डाटा अपलोड नहीं किया है कई का कार्य प्रगति पर दिखा रहा है जबकि कई का फाइनल नहीं है। इन विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग सख्त रुख अपनाने जा रहा है। नोटिस जारी कर डाटा अपलोड की प्रक्रिया पूरी करने का अंतिम मौका दिया गया है। इसके बाद लापरवाह विद्यालयों पर मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही हो सकती है। शासन की ओर से फर्जीवाड़ा रोकने व स्कूलों को सीधे जोड़ने के लिए यू डायस पोर्टल विकसित किया गया है। सत्र के आरंभ में ही स्कूलों में उपलब्ध सुविधाएं, शिक्षकों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, बच्चों की प्रोफाइल आदि ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। शिक्षा सत्र 2023-24 समाप्त हो चुका है और नवीनसत्र 2024-25 की शुरुआत हुए डेढ़ माह बीत गया है। इसके बाद भी पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं किया गया है। कई बार चेताने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने इस कार्य में रुचि नहीं दिखाई। इनको डीआइओएस एवं बीएसए ने फिर चेताया है। गंभीरता से लेते हुए पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले विद्यालयों को नोटिस जारी कर पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी तत्काल अपलोड करने के लिए कहा गया है।
यू-डायस पोर्टल पर ये देनी होती है जानकारी-
यू-डायस पोर्टल पर कक्षा एक से 12वीं तक संचालित सभी विद्यालयों की तरफ से विद्यालय में पुराने के अलावा नए नामांकित छात्र संख्या, शिक्षकों की संख्या व उनकी योग्यता, विद्यालय भवन व उसमें उपलब्ध संसाधन, शौचालय, पेजयल की व्यवस्था, खेल परिसर समेत अन्य सभी संसाधनों के बारे में जानकारी देनी होती है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड न करने के मामले में जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कई बार निर्देशित किया जा चुका है। उन्हें पोर्टल पर विद्यालय का सम्पूर्ण ब्योरा अपलोड करने के लिए कहा गया है। पिछले वर्ष का डाटा अपलोड न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.