ये क्या गजब हो गया? बिहार में ग्रेजुएशन का एग्जाम दे रहा है इमरान हाशमी और सनी लियोनी का 20 साल का ‘बेटा’
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के धनराज महतो कॉलेज में पढ़ने वाले कुंदन कुमार नामक छात्र के एडमिट कार्ड पर मां का नाम सनी लियोनी और पिता का नाम इमरान हाशमी लिखा गया है. वहीं पता चतुर्भुज स्थान अंकित है.


पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखण्ड का है जहां बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के धनराज महतो कॉलेज में पढ़ने वाले कुंदन कुमार नामक छात्र के एडमिट कार्ड पर मां का नाम सनी लियोनी और पिता का नाम इमरान हाशमी लिखा गया है. वहीं पता चतुर्भुज स्थान अंकित है.
ऐसे में सवाल उठता है कि स्नातक के पार्ट-2 का फॉर्म भरते वक्त छात्र के माता-पिता का नाम कैसे बदल गया और यदि पार्ट वन में भी यही नाम था तो फिर उस वक्त की जांच क्यों नहीं की गई?
हालांकि, इस संबंध में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राम कृष्ण ठाकुर ने बताया है कि मामले की जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया ये किसी की शरारत लग रही है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों पर करवाई की जाएगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.