सुशील त्रिवदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ 28 अक्टूबर को कानपुर नगर के किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे जिसमें विशेषकर उन योजनाओं पर चर्चा किये जाने की व्यवस्था की गई है जो अनुसूचित वर्ग को लाभान्वित किए जाने को लेकर तैयार की गई हैं।
इस संबंध में संगठन के जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने जानकरी देते हुए बताया कि उक्त आयोजन के सन्दर्भ में पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने जनपद कानपुर देहात मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें 16 हजार अनुसूचित जनों को पहुंचाए जाने की योजना पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उल्लेखनीय है कि उक्त संख्याबल जनसभा तक पहुंचाने के लिए जहाँ रनिया अकबरपुर विधान सभा की जिम्मेदारी सांसद देवेंद्र सिंह भोले व राज्य मन्त्री प्रतिभा शुक्ल को सौंपी गई है.
वहीं रसूलाबाद विधान सभा के लिए सांसद सुब्रत पाठक व विधायक पूनम संखवार को निर्देशित किया गया है जबकि भोगनीपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री राकेश सचान को प्रभारी बनाया गया है तो सिकंदरा विधान सभा क्षेत्र से लोगों के ले जाने के लिए सांसद राम शंकर कठेरिया व प्रदेश सरकार के राज्य मन्त्री अजीत सिंह पाल को जिम्मेदारी दी गई है।इस संबंध में वरिष्ठ नेता डॉक्टर सतीश शुक्ल ने बताया कि सभी मण्डलों के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था कर दी गई है इसके अतिरिक्त एक परिवेक्षण समिति का भी गठन किया गया है जो किसी प्रकार की अव्यवस्था पर नजर बनाए रखेगी।प्रेस कांफ्रेंस में महेन्द्र कटियार बबलू,सौरभ मिश्र, बृजेंद्र सिंह, मनोज शुक्ल लाला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.