योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
आज विश्व योग दिवस की पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ पीपीएन कॉलेज कानपुर एवं रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामोद्धोग में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन.
पुखरायां, सुनीत श्रीवास्तव: आज विश्व योग दिवस की पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ पीपीएन कॉलेज कानपुर एवं रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामोद्धोग में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य एवं ग्राम उद्योग महाविद्यालय से डॉक्टर पर्वत सिंह तथा इग्नू के अनेक विद्यार्थियों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया तथा योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में योग गुरु गौरीशंकर कोष्टा एव योगा टीचर भावना विनय कुमार , रजत राज वीर राठौर ,योग गुरु श्रीमती विमलेश कोष्टा से परामर्श लिया। डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि वर्तमान मैं जिस तरह से जीवन शैली में परिवर्तन हुआ है उससे व्यक्ति के अंदर अनेक तरह की बीमारियों का प्रादुर्भाव हो रहा है इसके निदान का एकमात्र उपाय नित्य प्राणायाम एवं योग क्रियाएं हैं इसलिए हम सब नित्य योग एवं प्राणायाम अवश्य करे।