रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं,न मचाएं उत्पात
कानपुर देहात के रनियां थाना परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में होली तथा रमजान पर्वों को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई

- थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी
पुखरायां।कानपुर देहात के रनियां थाना परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में होली तथा रमजान पर्वों को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई।वहीं हुड़दंगियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों ही संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं। जुआं,शराब इत्यादि व्यसन से बचें।इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
होली पर अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने कहा कि होली पर डीजे और अश्लील गानों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाएं।किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है।होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले किसी भी कीमत पर बख़्शे नहीं जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए नमाजियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजाएं।नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर पुलिसकर्मी समेत बड़ी संख्या ने क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.