माती, कानपुर देहात: एकीकृत बार एसोसिएशन माती कानपुर देहात द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और जमकर नृत्य किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वादिष्ट व्यंजन:
इस अवसर पर फाग टोली के गायकों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में जलपान, गुझिया, भल्ला, मट्ठी और विशेष रूप से ठंडाई का भी आयोजन किया गया था, जिसका अधिवक्ताओं ने भरपूर आनंद लिया।
प्रमुख उपस्थितियां:
कार्यक्रम में एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, महामंत्री देवेंद्र मिश्रा, शिव प्रताप सिंह भदौरिया, उमेश दत्त शुक्ला, अदीप कुमार, मनोज कुमार यादव, राजकिशोर, प्रसून सचान, संजीव कुमार यादव, योगेंद्र सिंह, साकेत कुमार, रामनरेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र वीर सिंह, श्रीमती विजय लक्ष्मी सैनी, गौख यादव, आशुतोष द्विवेदी, प्रदीप कुमार, शेर सिंह, लोकेंद्र सिंह सेंगर, विजय मिश्रा, राधेश्याम कटियार, प्रदीप पांडे, संजय सिंह, अर्पित सचान, ओमकार सिंह, राम मूरत सिंह, शैलेंद्र राजावत, शैलेंद्र यादव, कमल सिंह, अभय सिंह, अरुण कुमार समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे।
उल्लास और सौहार्द का माहौल:
पूरे कार्यक्रम के दौरान उल्लास और सौहार्द का माहौल बना रहा। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर होली के पारंपरिक गीत गाए और नृत्य किया। इस आयोजन ने वकीलों को अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल निकालकर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान किया।
समापन:
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने सभी उपस्थित अधिवक्ताओं को होली की शुभकामनाएं दीं और इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
कानपुर देहात, शिक्षा के क्षेत्र में आज एक नया इतिहास रचा गया। निपुण भारत मिशन…
कानपुर देहात में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार भट्टा मजदूर की मौत हो…
कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के…
कानपुर : भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों…
कानपुर नगर: रंगों के त्योहार होली ने आज कानपुर के स्पास्टिक केंद्र में एक ऐसा…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। शिक्षकों के उत्पीड़न और उन पर गैर व्यावहारिक आदेश जारी करने,…
This website uses cookies.