ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को अमरौधा कस्बे में चौकी इंचार्ज ने रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से हमराहियों संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की सघन तलाशी ली गई तथा उपद्रवियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की बात कही गई।
रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने हेतु मंगलवार शाम चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा ने अमरौधा कस्बे में हमराहियों संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलासी ली गई तथा उसे चेतावनी देकर छोड़ा गया।वहीं प्रत्येक दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से वाहनों के कागजात जांचे गए।मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि सभी लोग पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।शराब का सेवन न करें।
आपसी भाईचारा कायम रखें।शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।इस दौरान प्रत्येक भीड़भाड़ वाले स्थान पर जगह जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।वहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।उपद्रव करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल इंशाद खान,कांस्टेबल सोनवीर,विनय सिसोदिया,अभय यादव,रामाधार आदि मौजूद रहे।
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
This website uses cookies.