रजा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सूट, कुर्ती, साड़ी, दुपट्टा की दुकान का हुआ उद्घाटन
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन के मार्गदर्शन में डीसी एनआरएलएम द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रजा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सूट, कुर्ती, साड़ी, दुपट्टा की दुकान का उद्घाटन किया गया

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन के मार्गदर्शन में डीसी एनआरएलएम द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रजा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सूट, कुर्ती, साड़ी, दुपट्टा की दुकान का उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व डीसी एनआरएलएम द्वारा विकास प्रेरणा महिला संकुल समिति गैजूमऊ अकबरपुर कानपुर देहात की मासिक बैठक कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं के बारे मे बताया आरएफ सीआईएफ की जानकारी दी गई तथा स्वयं रोजगार कैसे करें क्या रोजगार कर सकते किस तरह से अपनी आजीविका की बढ़ाए ।बैठक में डीसी एनआरएलएम सर,जिला मिशन प्रबंधक तौकीर आलम आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.