कानपुर
रतनलाल नगर में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, खाली कराए गए पड़ोस के घर
गोविंदनगर के पॉश रिहायशी इलाके रतनलाल नगर में गेस्ट हाउस और टेंट हाउस के संचालक ने घर के पीछे ही दूसरे मकान में गोदाम बना रखा है। आग की तेज लपटें देखकर पड़ोसियों में दशहत फैल गई और लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।
