रनियां: औद्योगिक क्षेत्र रनियां स्थित एक रिसॉर्ट में स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चर एसोसिएशन द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कानपुर देहात जिले के जैनपुर व रनियां में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर अपनी समस्याएं बताई।उद्यमियों ने कहा कि अधिकारियो के रवैए में बदलाव नहीं आया तो जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर फैक्ट्रीयों की चाभी उन्हें सौंप देंगे। आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीमा संगठन के जोनल चेयरमैन हरदीप सिंह राखरा ने कहा कि बिजली हर उद्योग की धड़कन है, और इससे इकाईयों को निर्बाध रूप से चलाने में मदद मिलती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से जिले में विद्युत विभाग इसके विपरीत कार्य कर रहा है। ऐसा तब है जबकि सिर्फ रनियां वितरण खंड में लगभग चार सौ करोड़ रुपए प्रतिवर्ष बिजली बिल के रुप में राजस्व आता है। यहां उद्योग स्थापित करने की संभावनाएं अधिक हैं लेकिन अधिकारियों की उद्योगों के प्रति नकारात्मक सोच के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। इंडस्ट्रीज को सुचारू रूप से चलाने के लिए तमाम उद्यमियों ने करोड़ों रुपए खर्च करते हुए निजी फीडर तक ले रखे हैं, लेकिन यहां भी रोजाना बार बार ट्रिपिंग आ रही है इससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है और प्रति वर्ष करोड़ों रुपए का नुक़सान हो रहा है। आरोप लगाया कि समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारी सजग नहीं हैं और उपभोक्ताओं के फोन तक रिसीव नहीं करते हैं।
इस दौरान पिछले दिनों रनियां की एक गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से छह मजदूरों की मौत पर फैक्ट्री मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही को गलत ठहराते हुए शासन स्तर पर मामला उठाने की बात कही गई। वहीं हाईवे किनारे स्थित औद्योगिक इकाइयों के बाहर एन एच ए आई द्वारा गलत तरीके से लोहे के गाटर गाड़ते हुए रास्ता बंद करने को लेकर भी उद्यमियों ने विरोध जताया। इस दौरान विजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, गुरुदीप सिंह, संदीप कोचर सहित तमाम उद्यमी मौजूद रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.