कानपुर देहात। रनिया नगर पंचायत के खानचंद्रपुर गांव में पेयजल आपूर्ति की भूमिगत पाइपलाइन पिछले दो महीने से लीकेज का शिकार है। नगर पंचायत ने इसे दो बार ठीक कराया, लेकिन हर बार कुछ ही दिनों में दोबारा लीकेज शुरू हो गया। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और गांव में शुद्ध पेयजल का संकट गहरा गया है। ग्रामीण मजबूरी में क्रोमियम युक्त हैंडपंपों से पानी पीने को विवश हैं।
क्रोमियम प्रदूषण और पेयजल की बदहाली
खानचंद्रपुर और आसपास के गांवों (चौहान पूर्व, पाल पूर्व, यादव पूर्व, शिवनाथ पुरवा) में अवैध रूप से डंप क्रोमियम वेस्ट ने भूजल को प्रदूषित कर दिया है। खानचंद्रपुर में हालात सबसे खराब हैं। एनजीटी के आदेश पर कई हैंडपंप उखाड़े गए थे, लेकिन अभी भी 29 हैंडपंप मौजूद हैं, जिन पर चेतावनी लिखी है। इसके बावजूद बच्चे और जानवर इस पानी का उपयोग कर रहे हैं। शुद्ध पेयजल के लिए 1000 लीटर की ओवरहेड टंकी बनाई गई और 1 किलोमीटर दूर चौहान पूर्व से पाइपलाइन के जरिए पानी लाया गया, लेकिन लीकेज ने इस व्यवस्था को बेकार कर दिया।
बार-बार लीकेज, नगर पंचायत की लापरवाही
दो महीने पहले शुरू हुआ लीकेज 10 दिन बाद ठीक किया गया, लेकिन 5 दिन में फिर टूट गया। दूसरी बार मरम्मत में 17 दिन लगे, और दो दिन बाद ही पाइपलाइन फिर लीक हो गई। अब सड़कों पर पानी बह रहा है और घरों की टोटियों तक न के बराबर पानी पहुंच रहा है। मजबूरी में लोग प्रदूषित हैंडपंपों का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत की लापरवाही उनकी जान से खिलवाड़ कर रही है।
अधिशासी अधिकारी का आश्वासन
नगर पंचायत रनिया के अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने कहा, “लीकेज को ठीक कराया गया था। दोबारा लीकेज की जानकारी मिली है, इसे जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।” हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार मरम्मत के बावजूद स्थायी समाधान नहीं हो रहा। यह समस्या अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है, और गांव में शुद्ध पेयजल की मांग तेज हो रही है।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.