रनियां। खानचंद्रपुर-विवाईन मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण को शासन ने मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और होली के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इस मार्ग के बनने से ग्रामीणों के आवागमन में सहूलियत होगी और जर्जर सड़क की समस्या से निजात मिलेगी।
18 करोड़ का प्रस्ताव, 7.5 किमी सड़क का होगा कायाकल्प
लोक निर्माण विभाग ने मार्ग की खस्ताहाल स्थिति और लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने 1594.77 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। यह सड़क हाइवे मोड़ से विवाईन तक 7.5 किलोमीटर लंबी है, जिसे 5.5 मीटर चौड़ा करने के साथ दोनों ओर 1.5 मीटर का फुटपाथ बनाया जाएगा। इस मार्ग पर करीब आधा सैकड़ा फैक्ट्रियां संचालित हैं, जहां कच्चा और तैयार माल ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही से सड़क जर्जर हो चुकी है। कई जगह डामर उखड़ गया है और किनारों पर कटान हो गया है, जिससे साइकिल सवारों और राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, अब मिलेगी राहत
तीन मीटर चौड़ी मौजूदा सड़क पर मालवाहक वाहनों के लगातार आवागमन से स्थिति बद से बदतर हो गई थी। कहीं-कहीं डामर पूरी तरह गायब हो चुका है, जिससे रोजाना आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब चौड़ीकरण के बाद न केवल ग्रामीणों को सुविधा होगी, बल्कि फैक्ट्रियों से जुड़े व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। सहायक अभियंता (एई) साहिबे आलम ने बताया कि खानचंद्रपुर-विवाईन मार्ग की स्वीकृति मिल गई है और अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जाएगा।
यह निर्माण कार्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.