ब्रिजेन्द्र तिवारी ,पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।रनियां में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय व तहसीलदार ने शिकायतों को सुना।
यहां पर पुलिस व राजस्व संबंधी मिली जुली कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं।अपर पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को सुना तथा प्राप्त शिकायतों में से एक का निस्तारण मौके पर कराया गया वहीं शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय रहते निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।इस कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।गजनेर में कुल प्राप्त 11 शिकायतों में से पुलिस संबंधी 02 का निस्तारण मौके पर कराया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।मौके पर नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी प्रवीण कुमार समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।मूसानगर में नवागत थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने शिकायतों को सुना।यहां पर कुल प्राप्त 02 शिकायतों में से 01 का निस्तारण मौके पर किया गया।मौके पर पुलिस व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।डेरापुर में नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह ने शिकायतों को सुना।यहां पर कुल प्राप्त 11 शिकायतों में से एक का निस्तारण राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से मिलजुलकर किया गया।शेष के लिए निस्तारण के निर्देश दिए गए।
मौके पर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।राजपुर में थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कुल दर्ज की गई 03 में से 02 शिकायतों का निस्तारण कराया।मौके पर राजस्वकर्मी मौजूद रहे।देवराहट में थानाध्यक्ष ललिता मेहता ने तथा अमराहट में नवागत थाना प्रभारी सुरजीत कुमार की अगुवाई में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।यहां पर शिकायतों का टोटा रहा।मौके पर राजस्वकर्मी मौजूद रहे।वहीं रूरा में थाना प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा तथा सिकंदरा में महेश कुमार ने शिकायतों को सुना। रसूलाबाद,मंगलपुर तथा शिवली में भी थाना दिवस का आयोजन कर शिकायतों को सुना गया।
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…
कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…
पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…
कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…
This website uses cookies.