रनियां नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से पसारा सन्नाटा
तापमान में हो रही गिरावट से सर्दी बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए, कोहरे की वजह से वाहन सवार लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, पूरे दिन धूप नहीं निकली वही शाम को फिर से सर्दी बढ़ गई।

- सुबह कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए
आशीष कुमार, रनियां। तापमान में हो रही गिरावट से सर्दी बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए, कोहरे की वजह से वाहन सवार लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, पूरे दिन धूप नहीं निकली वही शाम को फिर से सर्दी बढ़ गई। वही रनिया नगर पंचायत की तरफ से कई जगह अलाव जलवाए गए। दिसंबर मांह जैसी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही सर्दी ने भी असर दिखना शुरू कर दिया है।
सर्दी के कारण दिनभर व रात में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में हो रही गिरावट के कारण आवागमन करने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। मंगलवार की सुबह से घना कोहरे रहा, तापमान में गिरावट के कारण लोगों को घरों में भी सर्दी से राहत नहीं मिली, धना कोहरा छाए रहने के कारण हाइवे पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा, दृश्यता कम रही और इसका असर सबसे अधिक हाईवे पर पड़ा। घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच गलन को और बढ़ा दिया।
जिसके चलते एक बार फिर आम जन जीवन सर्दी की चपेट में आ गया। जिससे लोग घरों में दुबक करने को मजबूर देखें और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखा। जिससे सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहनों सहित यात्रियों के आवागमन में कमी देखी गई। वही रनिया नगर पंचायत की तरफ से कस्बा में कई जगह चिन्हित कर अलाव जलवाए गए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.