कानपुर देहात। रनिया-मैथा मार्ग पर परसौली में संचालित अजय मोटर्स शोरूम ने भाऊपुर चौकी के पास एक कैंप आयोजित कर बजाज की नई मॉडल पल्सर एनएस 160 बाइक की शानदार लॉन्चिंग की। इस मौके पर रंजीतपुर के पूर्व प्रधान टिंकू चौहान ने फीता काटकर बाइक को बाजार में उतारा। शोरूम के मालिक अजय यादव ने पूर्व प्रधान का माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
शोरूम संचालक अजय यादव ने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजाज कंपनी ने 160 सीसी की यह नई बाइक लॉन्च की है। यह बाइक बेहतर माइलेज, प्रोजेक्टर हेड लैंप, दोनों पहियों में एमबीएस ब्रेक सिस्टम, और 5 साल की वारंटी जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। रात के समय सड़क पर सुरक्षित संचालन के लिए प्रोजेक्टर हेड लैंप खास तौर पर डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक खरीदने वाले हर ग्राहक को एजेंसी की ओर से एक हेलमेट उपहार में दिया जा रहा है, साथ ही फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
लॉन्चिंग के इस खास आयोजन में अतुल त्रिपाठी, सुरेश सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, कमलाकांत पांडे, राजू, अतुल सिंह, गोरे सविता, विनीत यादव, सौरभ, गुड्डू, फैजान अली, विमल सहित कई लोग मौजूद रहे। यह नई पल्सर एनएस 160 क्षेत्र के बाइक प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, और इसके आकर्षक फीचर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.