कानपुर देहात: रनियां में स्थित कानपुर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड (मयूर फैक्ट्री) में मंगलवार को फायर सेफ्टी पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन उपवन संरक्षक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान की ओर से किया गया था, जिसमें फैक्ट्री के कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के दौरान, कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य प्रशिक्षक एवं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ लखन शुक्ला ने बताया कि आग लगने के तीन मुख्य कारण लापरवाही, अज्ञानता और जल्दबाजी होते हैं। उन्होंने आग लगने के वैज्ञानिक सिद्धांत को भी समझाया, जिसमें आग के लिए ऑक्सीजन, ईंधन और उचित तापमान का होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगर इन तीनों में से किसी एक को भी हटा दिया जाए तो आग पर काबू पाया जा सकता है।
मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रतिभागियों को आग बुझाने के विभिन्न उपकरणों, जैसे कि फायर बीटर, को चलाना और उनका सही उपयोग करना सिखाया गया।
प्रशिक्षण में आग बुझाने के साथ-साथ घायलों को बचाने के तरीकों पर भी ध्यान दिया गया। प्रतिभागियों को कृत्रिम स्ट्रेचर बनाने, घायलों को सुरक्षित रूप से उठाने (लोडिंग) और उतारने (अनलोडिंग) के तरीके भी सिखाए गए। इसके अलावा, हेडेंट सिस्टम, फायर मॉनिटर, फोम मॉनिटर और होजरील सिस्टम को संचालित करने का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर उपवन संरक्षक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान की श्रद्धा यादव, प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता, मृदुलेन्द्र सिंह, प्रवेश तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, यस मेहता, राजीव जैन, फायर सुपरवाइजर आशुतोष शुक्ला, मेराज अहमद और पी.के. सिंह भी मौजूद रहे।
पुखरायां – स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में दो…
कानपुर देहात– अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बरौर पुलिस और…
रामसेवक वर्मा, कानपुर देहात: पुखरायां स्थित राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र ऋषभ…
फतेहपुर, – फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम प्रसंग में मिले…
कानपुर देहात – अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को पूरे देश में…
कानपुर नगर – जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण 'रानी लक्ष्मीबाई महिला…
This website uses cookies.