रनिया : टावर से चोरी करने वाले एक आरोपी को चोरी के माल के के सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
रनिया पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक टावर से चोरी की घटना मे वांछित एक अभियुक्त को अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।

- कब्जे से पुलिस ने 24 मोबाइल सेल टावर बैटरी जिनकी अनुमानित कीमत बताई जा रही है करीब 4 लाख80 हजार रुपए, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी किया है बरामद
ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। रनिया पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक टावर से चोरी की घटना मे वांछित एक अभियुक्त को अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 24 अदद मोबाइल सेल टावर बैट्री, अनुमानित कीमत 4,80,000 रुपये,एक मोटरसाइकिल पैसन प्रो नं0 UP 77 U 9756 लाल रंग (सीज) व 01 अदद एन्ड्राइड मोबाइल बरामद किया है।
बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर,आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना रनियाँ पर दिनांक 10.12.2023 को वादी जयप्रकाश पुत्र शंकरनाथ निवासी ग्राम नन्दौली, खण्डासा अयोध्या द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 0215/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम एक नफर नामजद अभियुक्त राजा तिवारी उर्फ गौरव उर्फ हर्ष पुत्र दिनेश तिवारी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम चिरौरा थाना रनियां जनपद कानपुर देहात पंजीकृत किया गया था।मुकदमा उपरोक्त में थाना रनिया की पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.12.2023 को समय 01.35 बजे रायपुर पुल के नीचे से मय चोरी किए गए माल 24 अदद मोबाइल सेल टावर बैट्री, अनुमानित कीमत 4,80,000 रुपये, एक मोटरसाइकिल पैसन प्रो नं0 UP 77 U 9756 लाल रंग (सीज) व 01 अदद एन्ड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया है।
रनिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा तिवारी उर्फ गौरव उर्फ हर्ष पुत्र दिनेश तिवारी निवासी ग्राम चिरौरा थाना रनियां जनपद कानपुर देहात ने पुछने पर जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि साहब मैंने व सलीम पुत्र अली अहमद निवासी रायपुर कुकहट थाना रनियां कानपुर देहात ने दिनांक 9/10.12.2023 की रात में उमरन ढाबा के बगल में खानचन्द्रपुर में बने टावर से 24 बैट्रियां चोरी की थी।यह वही बैट्रियां है।रनिया पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राजा के साथी सलीम उपरोक्त की तलाश की जा रही है।उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पाल थाना रनियां जनपद कानपुर देहात, का0 715 रोहित कुमार थाना रनियां जनपद कानपुर देहात, का0 651 संदीप कुमार थाना रनियां जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.