कानपुर देहात: रनियां में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना रनिया में पहुंचकर आम जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान रनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी दुर्गा देवी पत्नी रामनाथ ने रास्ते से संबंधित शिकायती पत्र दिया तथा मुबारकपुर लाटा निवासी छुन्नी ने पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।
उक्त शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
राजस्व व भूमि विवादों का होगा संयुक्त निरीक्षण:
राजस्व और भूमि विवाद से संबंधित मामलों में जिलाधिकारी ने एक संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह टीम मौके पर जाकर मामले की जांच करेगी और शीघ्र ही निस्तारण करेगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आम जनता से प्राप्त होने वाली किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देश:
थाना समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर जन शिकायतों के निस्तारण में सहयोग करें।
मौके पर उपस्थित रहे:
इस अवसर पर सदर एसडीएम अवनीश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रनिया मुकेश कुमार सोलंकी, क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप गौर, कानून गो तेज प्रताप सिंह सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनकर और उनके निस्तारण के लिए तत्काल कदम उठाकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। उम्मीद है कि शीघ्र ही सभी शिकायतों का निस्तारण हो जाएगा और लोगों को न्याय मिलेगा।
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
कानपुर देहात। जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस…
This website uses cookies.