G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: रनियां में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना रनिया में पहुंचकर आम जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान रनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी दुर्गा देवी पत्नी रामनाथ ने रास्ते से संबंधित शिकायती पत्र दिया तथा मुबारकपुर लाटा निवासी छुन्नी ने पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।
उक्त शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
राजस्व व भूमि विवादों का होगा संयुक्त निरीक्षण:
राजस्व और भूमि विवाद से संबंधित मामलों में जिलाधिकारी ने एक संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह टीम मौके पर जाकर मामले की जांच करेगी और शीघ्र ही निस्तारण करेगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आम जनता से प्राप्त होने वाली किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देश:
थाना समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर जन शिकायतों के निस्तारण में सहयोग करें।
मौके पर उपस्थित रहे:
इस अवसर पर सदर एसडीएम अवनीश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रनिया मुकेश कुमार सोलंकी, क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप गौर, कानून गो तेज प्रताप सिंह सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनकर और उनके निस्तारण के लिए तत्काल कदम उठाकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। उम्मीद है कि शीघ्र ही सभी शिकायतों का निस्तारण हो जाएगा और लोगों को न्याय मिलेगा।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.