रनिया में कल दिव्यांग एवं वृद्धजन परीक्षण शिविर, पंजीकरण के बाद मिलेगा सहायक उपकरण
उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के विशेष आग्रह पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से एक दिवसीय दिव्यांगता एवं वृद्धजन परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है

अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के विशेष आग्रह पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से एक दिवसीय दिव्यांगता एवं वृद्धजन परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कल, शुक्रवार को रनिया कस्बे के खानचंद्रपुर रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित करना है।
शिविर प्रातः 10:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक चलेगा, जिसमें सरवनखेड़ा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों और गांवों के लोग भाग लेकर सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शिविर में चिन्हित लाभार्थियों को बाद में एक अलग शिविर के माध्यम से ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, कैलिपर्स, क्लच, कृत्रिम पैर, व्हीलचेयर और हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने क्षेत्र के दिव्यांग एवं वृद्ध नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.