सुनीत श्रीवास्तव ,पुखरायां। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को रन फॉर यूनिटी (राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़) का आयोजन किया गया। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को पटेल जागरण फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई।
मुख्य अतिथि राकेश सचान कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद सचान अध्यक्ष पटेल जागरण फाउंडेशन उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि विनोद कटियार पूर्व विधायक भोगनीपुर, विजय सचान प्रमुख समाज सेवी, सत्यप्रकाश संखवार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पुखरायां, राजेश सचान पूर्व जिला अध्यक्ष, श्याम सिंह सिसोदिया पूर्व जिला अध्यक्ष, राजेश तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष, नीतम सचन पूर्व जिला अध्यक्ष, स्वतंत्र पासवान ब्लॉक प्रमुख, प्रमिला कटियार ब्लॉक प्रमुख, इंजीनियर सतीश सचान व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा डिंपल सचान आदि रहे।
कैबीनेट मंत्री राकेश सचान व पूर्व विधायक विनोद कटियार ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकता रैली को रवाना किया। रैली किसान सेवा आश्रम से पटेल चौक तक निकाली गई।
कैबीनेट मंत्री राकेश ने कहा कि देश की मजबूती इसी में है कि हम सभी राष्ट्रीय एकता व सद्भावना बनाए रखें। लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत करना तथा समाज से जुड़े प्रत्येक वर्ग के लोगों को आपस में जोड़ कर उनमें राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने के लिए यह राष्ट्रीय एकता निकाली गई है।
पूर्व विधायक विनोद कटियार ने लौह पुरूष के व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि उनकी समकालीन पीढ़ी में सरदार पटेल महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत के इतिहास में उनका नाम अमर रहेगा। राष्ट्रीय विपत्ति के समय उनकी अदम्य इच्छाशक्ति से एक नवीन दिशा प्राप्त हुई। जो आज भी प्रासंगिक है।
इस मौके पर जिला मंत्री संत शरण सचान, संरक्षक रामेंद्र सचान, धर्म सिंह सचान महासचिव, राजकुमार पटेल उपाध्यक्ष, रमाकांत सचान कोषाध्यक्ष ,बिंदा प्रसाद पटेल प्रचार मंत्री, डॉ राम सुमन सचान, शिव शंकर कटियार,श्रवण कुमार सचान, सुमित सचान समाजसेवी,संजय सचान सभासद, संजय सिंह सचान किसान सेवा आश्रम, शनि सचान, अनिल सचान सेल्हूपुर ,नीरज सचान शिक्षक ,मोहन पटेल ,कृष्ण कुमार सचान, उंपाशु सचान, रविराज सचान, अवधेश सचान, संजय सचान डारेक्टर सचान इण्डेन गैस एजेन्सी कानपुर नगर, सुमित कटियार व सुरेन्द्र दीक्षित डायरेक्टर किसान सेवा आश्रम आदि मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक…
कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में…
इटावा।इटावा महोत्सव में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।सोमवार की रात को…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ लीला समिति के तत्वाधान में…
पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर कानपुर इटावा नेशनल हाइवे के…
पुखरायां।कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया…
This website uses cookies.