रमजान के पवित्र महीने में कुरान पाठ समापन पर हुआ समारोह, हाफिज लारेब साहब को किया
मदरसा अलजामिया तुल रजविया, अहरौलीशेख पुखरायां में रमजान के पवित्र महीने के दौरान आयोजित 7 दिवसीय तरावीह और कुरआन पाठ कार्यक्रम का समापन हुआ।

- समाजवादी पार्टी के नेताओं ने की हौसला अफजाई, आपसी भाईचारे और मददगारी का दिया संदेश
कानपुर देहात : मदरसा अलजामिया तुल रजविया, अहरौलीशेख पुखरायां में रमजान के पवित्र महीने के दौरान आयोजित 7 दिवसीय तरावीह और कुरआन पाठ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर हाफिज लारेब साहब ने पूरे कुरआन का पाठ किया, जिसके बाद उन्हें फूलमालाओं और शॉल से सम्मानित किया गया।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा मोहम्मद फरीद शाह और पूर्व जिलाध्यक्ष काशिफ खान ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मोहम्मद फरीद शाह ने कहा कि रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खुशनसीब होता है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र महीने में कुरआन पाठ करना और तरावीह सुनना हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) की सुन्नत है। उन्होंने आगे कहा कि रमजान हमें सिखाता है कि हम गलत कामों से दूर रहें, बुराइयों से बचें और सभी धर्मों के लोगों के साथ प्यार और भाईचारे का व्यवहार करें।
फरीद शाह ने जोर देकर कहा कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो कभी किसी को परेशान नहीं करता, बल्कि हमेशा मददगारी और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों।
इस अवसर पर अहसान सिद्दीकी, अबू अजहरी, अतीक मंसूरी, आरिफ मंसूरी, अमीर सिद्दीकी, दानिश जैकार, राजा कुरैशी, फैजान रजा, आरिफ कुरैशी, मुवीन सिद्दीकी, सोनू टेलर, डॉ. नवाजिश खान, दानिश खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने हाफिज लारेब साहब का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हाफिज नूर आलम साहब का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयासों की सभी ने सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम ने सभी को आपसी भाईचारे, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया, जो रमजान के पवित्र महीने की सच्ची भावना को दर्शाता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.