मो. रईस, भोगनीपुर: कस्बे के जामिया मिसबाहुल उलूम में ख़ुद्दामे असगर फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से हर माह की तरह मार्च माह में भी मुफ्त राशन वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जरूरतमंदों को मुफ्त राशन और कपड़े वितरित किए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष सय्यद गुलाम हाफिज मियां चिश्ती की देखरेख में यह नेक कार्य प्रतिमाह संचालित होता है। इस बार रमजान शरीफ के पवित्र महीने के अवसर पर ट्रस्ट में पंजीकृत धारकों को कपड़ों का भी वितरण किया गया।
कैंप में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और मुफ्त राशन प्राप्त किया। ट्रस्ट पिछले 6 वर्षों से लगातार जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुफ्त राशन वितरण कर रहा है। इसके अलावा, त्योहारों के मौके पर राशन के साथ-साथ कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी वितरित किए जाते हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष सय्यद गुलाम हाफिज मियां चिश्ती ने हमेशा गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद को अपनी प्राथमिकता बनाया है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट समाज के कमजोर वर्ग के लिए एक बड़ा सहारा बन गया है। रमजान के इस पवित्र महीने में कपड़ा वितरण ने जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी ला दी। सय्यद गुलाम हाफिज मियां ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.