रसूलाबाद में गैस सिलेंडर फटने से आग, महिला झुलसी, लाखों का नुकसान
शुक्रवार शाम कृष्ण दत्त गांव में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में घर की मालकिन उमाकांती देवी झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

अमन यात्रा ब्यूरो, रसूलाबाद, कानपुर देहात। शुक्रवार शाम कृष्ण दत्त गांव में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में घर की मालकिन उमाकांती देवी झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार के नितिन त्रिवेदी ने बताया कि उनकी मां उमाकांती चाय बना रही थीं। जैसे ही उन्होंने माचिस से गैस जलाने की कोशिश की, अचानक सिलेंडर में आग लग गई। इससे उमाकांती देवी के हाथ और चेहरा झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद वे खतरे से बाहर हैं।
आग लगने के कुछ ही देर बाद सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे पूरे घर में आग फैल गई। इस हादसे में इनवर्टर, बैटरी, बक्से में रखे ₹50,000 नकद, जेवर, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, गेहूं, राई और धान समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गांव के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नितिन त्रिवेदी को दी। वे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पड़ोसी के समरसेबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग आसपास के अन्य घरों तक नहीं पहुंची।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार संतोष कुमार ने लेखपाल अकिंत कुशवाहा को मौके पर भेजा। प्रशासन ने क्षति का आकलन कर नियमानुसार पीड़ित परिवार को सहायता देने की बात कही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.