रसूलाबाद में रिंद नदी में डूबे किशोर का शव मिला
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर में रिंद नदी में बीते शनिवार को नहाते समय डूबे एक किशोर का शव पुलिस ने रविवार को गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम की मदद से कड़ी मशक्कत कर ढूंढ निकाला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

- पुलिस ने गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम की मदद से मुरलीपुर के पास नहर से बरामद किया शव
- परिजनों में मचा कोहराम
- पुलिस कार्यवाही में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर में रिंद नदी में बीते शनिवार को नहाते समय डूबे एक किशोर का शव पुलिस ने रविवार को गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम की मदद से कड़ी मशक्कत कर ढूंढ निकाला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।बताते चलें कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे थाना क्षेत्र के रतनपुर में रिंद नदी के पुल के पास नहाते समय रतनपुर निवासी आलोक कुमार का 12 वर्षीय पुत्र आरव नदी में डूब गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नदी में किशोर की तलाश कराई परंतु पुलिस को सफलता हांथ नहीं लगी।रविवार को पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए गोताखोरों व एसडीआरएफ के साथ मिलकर एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया।शाम करीब चार बजे पुलिस ने गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम की मदद से किशोर का शव मुरलीपुर के साथ पास नहर से बरामद कर लिया।शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।एस एस आई रामसिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.