उत्तरप्रदेश
कन्नौज : ट्रक की टक्कर से कार पलटी, एक जवान समेत सात घायल
सभी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। कार सवार शादी समारोह में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे। प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूर्व देउम गांव निवासी अरविंद कुमार मिश्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लेहू में सीआरपीएफ में एसएसआइ पद पर तैनात हैं।

कानपुर,अमन यात्रा । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार पलट गई। हादसे में सीआरपीएफ के एएसआइ समेत सात लोग जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। कार सवार शादी समारोह में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे। प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूर्व देउम गांव निवासी 56 वर्षीय अरविंद कुमार मिश्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लेहू में सीआरपीएफ में एसएसआइ पद पर तैनात हैं। 11 दिसंबर को छोटे भाई सतीश मिश्रा का विवाह है। इस कारण वह छुट्टी लेकर कार से गांव जा रहे थे।