राजकीय आईटीआई पांडु नगर में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ी
आईटीआई में खाली सीटों पर 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा दाखिला

- प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी: अब छात्र 20 सितंबर, 2025 तक ले सकेंगे दाखिला।
- वॉक-इन प्रवेश: 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर खाली सीटों पर मिलेगा मौका।
- नए और पुराने छात्रों के लिए अवसर: जिन छात्रों ने पहले पंजीकरण नहीं कराया था, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
- आवश्यक दस्तावेज: छात्रों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में संपर्क करना होगा।
कानपुर नगर: उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिला लेना चाहते हैं। पांडु नगर स्थित राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ ने अगस्त 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब इच्छुक छात्र 20 सितंबर, 2025 तक दाखिला ले सकते हैं।
यह प्रवेश प्रक्रिया ‘वॉक-इन सिद्धांत’ यानी ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी। इसका मतलब है कि जो छात्र सबसे पहले पहुँचेंगे, उन्हें खाली सीटों पर प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जो छात्र पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें www.scvt.up.in पोर्टल पर निर्धारित शुल्क जमा करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद, वे अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी मूल अभिलेखों और प्रपत्रों के साथ 20 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे तक संस्थान में संपर्क करें, क्योंकि इस तिथि के बाद किसी भी हालत में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस विस्तार से उन छात्रों को एक और मौका मिलेगा जो अभी तक दाखिला नहीं ले पाए थे।
ये भी पढ़े- सुप्रीम फैसला: किन शिक्षकों को देनी होगी टेट परीक्षा? जानें कोर्ट के फैसले का किन पर होगा असर
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.