राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कुटी स्कूल के तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन
राजेश कटियार, कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय कुटी सरवनखेड़ा से 3 बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति में चयन हुआ है। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन हेतु एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें प्राथमिक विद्यालय कुटी से 3 बच्चों क्रमश: कृष्णा, प्रांशू तथा आर्यन ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय कुटी सरवनखेड़ा से 3 बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति में चयन हुआ है। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन हेतु एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें प्राथमिक विद्यालय कुटी से 3 बच्चों क्रमश: कृष्णा, प्रांशू तथा आर्यन ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
यह दूसरा अवसर है इससे पहले पिछले साल एक छात्र का चयन हुआ था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कटियार का कहना है की अगले सत्र में कम से कम 6 बच्चों का चयन होगा जिससे गांव में शिक्षा की एक अलग लहर दिखाई देगी। कुटी विद्यालय के स्टाफ द्वारा दिखाई गई तत्परता का ही परिणाम है कि विद्यालय दो वर्ष से लगातार निपुण घोषित हो रहा है। बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश मिलने पर परिवारीजन और विद्यालय के शिक्षक काफी खुश दिखाई दिए।
विद्यालय में खुशी का इजहार करते हुए प्रधानाध्यापक महेंद्र ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक महेंद्र कटियार सहायक अध्यापिका नीतू और कोमल गौतम, शिक्षामित्र अविनाश और अनुराधा, रसोईयां जय देवी और सुशीला देवी, आंगनबाड़ी सुनीता, आंगनबाड़ी सहायिका सुदामा मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.