चौबेपुर /वाराणसी। क्षेत्र के उगापुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजनान्तर्गत निर्मित गोदाम में वृहस्पतिवार को कृषि बीज गोदाम का शुभारंभ किया गया।ग्राम प्रधान संघ चोलापुर के ब्लाक अध्यक्ष एवं उगापुर के ग्राम प्रधान राम सूरत यादव ने फीता काटकर कृषि विभाग के बीज गोदाम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उगापुर में कृषि बीज गोदाम का शुभारंभ होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों को सहुलियत होगी और उन्हें अब बीज के लिए दानगंज नहीं जाना होगा जिससे किसानों के श्रम व समय की बचत होगी।
इस अवसर पर क्षेत्र 25 किसानों को कृषि विभाग की ओर से नि:शुल्क तोरिया (सरसों) का बीज वितरित किया गया।
सहायक विकास अधिकारी चोलापुर ने बताया कि अब क्षेत्र के चौबेपुर,धौरहरा,राजवारी न्याय पंचायत के किसानों को बीज के लिए राजकीय बीज गोदाम दानगंज नहीं जाना होगा बल्कि अब उगापुर स्थित कृषि बीज गोदाम से ही सरकारी दर पर अनुदानित बीज की बिक्री की जायेगी।उन्होंने बताया कि यह गोदाम सप्ताह में तीन दिन खुलेगा।हलांकि किसानों ने प्रतिदिन बीज गोदाम खोलने की मांग करते हुए गोदाम पर बीज गोदाम प्रभारी की तैनाती किये जाने की मांग की जिससे समय से बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी,स्वामी शरण कुशवाहा,सौरभ सिंह, नीतीश कुमार,संतोष,सुभाष झा ,विनोद चौबे,स्वराज यादव,फौजदार यादव आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात श्रावण मास की शुरुआत से पहले, कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में…
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य…
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…
कानपुर देहात। गुरुपूर्णिमा जैसे पावन दिन पर जब देश भर में लोग अपने शिक्षकों के…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी अंकित कुमार साइबर…
कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष…
This website uses cookies.