कानपुर
यमुना नदी में नहानेे गए तीन भाई-बहन फिर घर आई ऐसी खबर, स्वजन के नहीं रुक रहे आंसू
एक घंटे की खोजबीन में भरत का कहीं पता नहीं चला। गांव के मधुराज सिंह ने अपने तैराकों के साथ खोजबीन शुरू की तो काफी देर बाद उसका शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिला। आनन-फानन स्वजन उसे सीएससी जसपुरा ले गए।
