G-4NBN9P2G16
पुखरायां कानपुर देहात,अमन यात्रा। कस्बे में आम आदमी पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष आशुतोष पांडे की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव प्रत्याशी चयन के संबंध में 5 जिलों के प्रभारी आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी उत्तर प्रदेश निर्मल मिश्रा की मौजूदगी में संपन्न हुई। प्रभारी निर्मल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी उतारने जा रही है। उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी ना तो टिकट देने के पैसे लेती है और ना ही किसी तरीके से चुनाव लड़ाने के लिए पैसे देती है। हमारे जितने भी प्रत्याशी होंगे वे साफ-सुथरी छवि के होंगे तथा उनके प्रचार प्रसार में पार्टी कोई भी कमी नहीं रखेगी। हमारे दिल्ली के विधायक तथा सांसद भी उनके चुनाव प्रचार में उतारे जाएंगे।कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आप लोग अपने आस-पड़ोस में देखकर इस बात की जानकारी दें कि क्या कोई जिला पंचायत द्वारा संचालित विद्यालय आपके क्षेत्र में है।क्या कोई अस्पताल जिला पंचायत द्वारा आपके क्षेत्र में संचालित है।
जिला पंचायत चुनाव जनपद जनपदीय स्तर पर विकास का चुनाव होता है। तो फिर यह दुर्भाग्य है हमारे देश की संवैधानिक व्यवस्था का और आम जनता का।जिलाध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जिला पंचायत चुनाव जनता के विकास के लिए लड़ने जा रही है। हमारे प्रत्याशी जीत कर आएंगे और विकास में अपना सकारात्मक योगदान देंगे।जो प्रत्याशी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे और पार्टी की विचारधारा से जुड़ाव रखेंगे, ऐसे उम्मीदवारों को ही पार्टी चुनाव में उतारेगी। उन्होंने बताया की पार्टी का मकसद स्पष्ट है जो पार्टी के साथ पहले चलेगा वह पार्टी का चेहरा जनता के बीच बनेगा और चुनाव के बाद किसी भी प्रकार से दलबदल या खरीद-फरोख्त के प्रयासों से दूर रहेगा। कार्यक्रम में 12 पंचायत चुनाव प्रत्याशियों का आवेदन लिया गया जिन पर निर्णय लेकर के पार्टी की तरफ से लिस्ट जारी कर प्रत्याशित घोषित की जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित रहे सूरज सिंह यादव, भूप सिंह नायक, अश्वनी दुबे, अवध सिंह नायक, नरेश दुबे, श्रवण कुमार वाजपेई, जीवन सिंह, लाल सिंह, उर्मिला कथेरिया, नीतीश कटियार, रवि नायक, अतुल तिवारी, जितेंद्र तोमर, लवकुश मिश्रा, उदय भान राजपूत, राहुल भारती, सोनेलाल भारती, प्रभात दिवाकर, विपिन अवस्थी, अनूप अग्निहोत्री, गोरा यादव, गोविंद सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
This website uses cookies.