राजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
राजपुर थाना परिसर में रविवार को धनतेरस,दीपावली, भाई दूज इत्यादि पर्वों को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात भी कही गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। राजपुर थाना परिसर में रविवार को धनतेरस,दीपावली, भाई दूज इत्यादि पर्वों को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात भी कही गई।

रविवार को थाना परिसर में आगामी त्योहारों को देखते हुए संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।शराब इत्यादि का सेवन न करें।पर्व के दौरान जुआ खेलने वालों तथा शराब पीकर हुडदंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर हुडदंग करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इस मौके पर एस आई रजनीश कुमार वर्मा,एस आई अजय राज शर्मा,एस आई रामशंकर पाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष अवध विश्नोई,पूर्व प्रधान दिनेश मिश्रा,पूर्व प्रधान अनवार खान,सभासद उमेश गुप्ता सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.