राजपुर थाना पुलिस ने कस्बे में पैदल गस्त कर कराया सुरक्षा का अहसास,अराजकतत्वों को दी चेतावनी
कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस प्रशासन ने त्योहारों को शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।

कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस प्रशासन ने त्योहारों को शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।
इसी को लेकर थाना राजपुर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया तथा शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की।आम जनमानस से अपील करते हुए थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने कहा कि त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा कायम रखें।किसी भी प्रकार की अफवाह में न आएं।कानून का पालन करें व शांति व्यवस्था बनाए रखें।इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।अराजकतत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने साफ लहजे में कहा कि त्योहार के दौरान अराजकता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।
गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं इस दौरान थाना प्रभारी ने ऑटो चालकों के खिलाफ गहन चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान उन्होंने अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों तथा नाबालिकों को कड़ी चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि नाबालिक वाहन ऩ चलाएं।इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.